
बरेली: हल्की बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास, मौसम विभाग कर चुका है अलर्ट
बरेली, अमृत विचार। सुबह से खराब मौसम और ठंडी हवाओं ने अचानक ठंड का एहसास करा दिया। लोगों को ठंडी हवा से सिहरते देखा गया। होली के बाद से अचानक मौसम में बदलाव से सर्दी चली गई थी, लेकिन तीन दिन से लगातार मौसम का मिजाज बदला नजर आने लगा।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने की आशंका भी जाहिर की गई है। वहीं, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है।आज सुबह से ही खराब मौसम ने लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है। जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को सर्द हवाओं ने कपकपाने को मजबूर कर दिया है।
किसान की फसल को हो सकता है भारी नुकसान
खेतो में कुछ किसान ने गेंहू की फसल काट ली है वह खेत में पड़ी है। कुछ किसान फसल को काट नहीं पाए है। अगर बरसात तेज होती है तो किसान की फसल को भारी नुकसान हो सकता है और अगर ओलावृष्टि होती है तो फसल खेतो में पट जाएगी। खराब मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ बोले कोई कितना बड़ा नेता हो, झूठ बोलेगा तो जनता करेगी बेनकाब
Comment List