लखनऊ: बिजली नियामक आयोग में याचिका दाखिल कर मुआवजे की मांग, 700 करोड़ के नुकसान का अनुमान

लखनऊ: बिजली नियामक आयोग में याचिका दाखिल कर मुआवजे की मांग, 700 करोड़ के नुकसान का अनुमान

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश में हुई बिजली हड़ताल से हुए उपभोक्ताओं के नुकसान के लिए नियामक आयोग में सोमवार को विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा याचिका दायर कर 700 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। यह मुआवजा उपभोक्ताओं के बिजली बिल में देने की मांग की गई है।

उत्तर प्रदेश उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके बाद उपभोक्ता परिषद द्वारा स्टैंडर्ड ऑफ परफारमेंस रेगुलेशन 2019 के तहत उपभोक्ताओं को मुआवजा दिलाने के लिए लोक महत्व याचिका दायर की। इस याचिका में कहा गया है कि सभी बिजली कंपनियों में पांच दिन चले कार्य बहिष्कार और हड़ताल से उद्योग, कल कारखाने बंद रहे। जिससे उपभोक्ताओं का 700 करोड़ का नुकसान हुआ है। याचिका में कॉरपोरेशन से इसका आकलन कराने की मांग की। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा बताया कि उपभोक्ताओं को मोबाइल चार्ज करने, पानी के लिए पंप चलाने सहित अन्य सभी कार्य के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। अकेले विद्युत उत्पादन इकाइयां बंद होने से करीब 100 करोड़ का नुकसान हुआ।

विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन ने उन्हें आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा की जाएगी। उनके नुकसान की भरपाई कराने पर विचार किया जाएगा। विद्युत नियामक आयोग प्रावधानों के अनुसार रिपोर्ट मंगा कर जनहित में कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें - 

 

ताजा समाचार

Hamirpur: ट्रैक्टर से कुचलकर एक साल की मासूम की मौत; परिजनों में कोहराम, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सुलतानपुर: सजायाफ्ता शिक्षक को बीएसए ने किया सेवामुक्त, जानें पूरा मामला
Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
CM नीतीश का परिवारवाद के बहाने लालू के परिवार पर हमला, बोले- 'इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए बाल-बच्चा लेकिन...'
गोंडा: जुगाड़ के पुल और नाव ही है हजारों ग्रामीणों का सहारा, वादे बहुत हुए पर किसी ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
रामपुर: इंटरमीडिएट में किसान के बेटे ने कड़ी मेहनत कर प्रदेश में पाया 8वां स्थान, परिवार में खुशी की लहर