इरफान के बेटे ने 'झूमे जो पठान' पर लगाए ठुमके, Video देख शाहरुख खान बोले- 'ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे का एक वीडियो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' फिल्म के गाने 'झूमे जो पठान' पर थिरकने हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इरफान पठान के नन्हे से बेटे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब इस वीडियो पर शाहरुख खान की नजर पड़ी तो वह भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

इरफान पठान के बेटे ने ‘झूमे जो पठान’ पर किया डांस
क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'खान साहब @iamsrk प्लीज अपनी लिस्ट में एक और सबसे क्यूटेस्ट फैन को शामिल करें। वीडियो में इरफान पठान के नन्हे से बेटे को मोबाइल पर गाने 'झूमे जो पठान' को सुनते हुए और लास्ट में उस पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वहीं शाहरुख खान ने इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए और इसे दोबारा पोस्ट भी किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला...छोटा पठान'।

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी रिलीज हुई 'पठान'
‘'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भुमिका में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें :  Swiss Open : पीवी सिंधु-एचएस प्रणय स्विस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में, अब इन खिलाड़ियों से होगी भिड़ंत

संबंधित समाचार