मुरादाबाद : खुशखबरी- यूपी में प्रशिक्षु दरोगा को पहली बार मिलेगा पूरा वेतन
प्रशिक्षण केंद्रों पर खोले जा रहे प्रशिक्षु दरोगा के खाते, आजादी के बाद मानदेय पर करते थे एक वर्षीय प्रशिक्षण
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश में पहली बार प्रशिक्षु दरोगा को पूरा वेतन मिलने जा रहा है। मूल वेतन के अलावा सरकार सभी दरोगा कैडेटों को भत्ते का भी भुगतान करेगी। प्रशिक्षण केंद्रों पर दरोगा कैडेटों के खाते खोले जाने शुरू हो गए हैं। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में सभी प्रशिक्षुओं को पहले वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 2021 में उपनिरीक्षक के 9534 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया था। एसआई के कुल पदों में से नागरिक पुलिस के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद स्वीकृत हुए थे। दारोगा भर्ती की परीक्षा संपन्न होने के बाद शासन ने 2022 में परीक्षा परिणाम जारी किया। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक वर्षीय प्रशिक्षण 13 मार्च शुरू हुआ। प्रदेश के 11 पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर 8,682 एसआई कैडिट का प्रशिक्षण जारी है। मुरादाबाद के तीन प्रशिक्षण केंद्रों डा.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 846 व पीटीसी में 1,130 पुरुष दरोगा कैडेट के अलावा पीटीएस में 900 महिला प्रशिक्षु दरोगा ट्रेनिंगरत हैं।
पुलिस अकादमी के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में एक प्रशिक्षु दरोगा को महज 3,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान सरकार करती थी। मंहगाई के सापेक्ष उक्त मानदेय बेहद कम था। इसके इतर पुलिस में आईपीएस, डीएसपी यहां तक कि सीधी एक सिपाही को भी प्रशिक्षण के दौरान पूरे वेतन का भुगतान किया जाता था। ऐसे में प्रशिक्षण के दौरान सीधी भर्ती के दरोगा को परिवार की मदद लेनी पड़ती थी। 2021 में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के दौरान ही सरकार ने सभी प्रशिक्षु दरोगा को मानदेय की बजाय पूर्ण वेतन देने का फैसला किया। इसके तहत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षु दरोगा को पहला वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पुलिस अकादमी समेत प्रदेश में सभी ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षणरत दरोगा को पहला वेतन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत प्रशिक्षण केंद्रों पर ही बैंक अफसरों की मदद से प्रशिक्षु दरोगा के खाते खोले जा रहे हैं। 13 मार्च से शुरू प्रशिक्षण सत्र के तहत अप्रैल माह के पहले सप्ताह में सभी प्रशिक्षु दरोगा को पहले वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।-जय नारायण सिंह, एडीजी पुलिस अकादमी
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : डॉक्टर अंकल देखने के लिए तो आते हैं न?...आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों से पूछा
