मुरादाबाद: हज पर जाने वाले खुद खरीद सकेंगे जरूरत का सामान, फैसले से जायरीनों में खुशी
DEMO IMAGE
मुरादाबाद, अमृत विचार। हज पर जाने वाले जायरीन को हज कमेटी आफ इंडिया ने सहूलियत दी है। इस बार जायरीन अटैची-चादर स्वयं खरीद सकते हैं। पहले इसके लिए 10 हजार रुपये हज कमेटी के पास जमा कराने पड़ते थे। इस फैसले से जायरीनों में खुशी है। हज 2023 के लिए प्रदेश भर में 20 मार्च तक आवेदन लिए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन मुरादाबाद में आए हैं। आवेदन आने के बाद हज कमेटी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हज कमेटी आफ इंडिया ने इस बार हजयात्रा में काफी बदलाव किए हैं। हज यात्री सफर के दौरान साथ ले जाने वाली अटैची और चादर खुद खरीदकर ले जाएंगे। जबकि पहले जायरीनों को इस सामान के लिए 10 हजार रुपए हज कमेटी में जमा करने होते थे। अब इसके लिए छूट दी गई है। जिससे जायरीनों को हज 10 हजार रुपए सस्ता पड़ेगा। हालांकि कमेटी ने अभी हजयात्रा की रकम तय नहीं की है। इसके साथ ही देश के 25 हवाई अड्डों से जायरीन अपनी मर्जी के मुताबिक उड़ान भर सकते हैं। पिछले साल सिर्फ दो हवाई अड्डों से जाने की व्यवस्था थी।
हज कमेटी के इस फैसले पर जायरीनों ने खुशी का इजहार किया हैं। हज पर जाने की तैयारी कर रहे असालतपुरा निवासी रेहान अहमद का कहना है कि इस बार कमेटी ने कुछ फैसले ऐसे लिए हैं, जिससे जायरीनों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, मोहम्मद इमरान ने बताया कि हज कमेटी द्वारा हर बार जायरीनों को 2500 सऊदी रियाल दिए जाते थे, इस बार ऐसा नहीं है। जायरीनों को खुद ही सऊदी रियाल की व्यवस्था करने को कहा गया है। इससे जायरीन काफी परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, जताया आभार
