Video : नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव, नारेबाजी कर धरने पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On


लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती में हुई आरक्षण की विसंगति में संशोधन के बाद चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के पुरूष, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार फिर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर जमकर प्रदर्शन किया है। सोमवार को भारी तादात में पहुंचे अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की है।
यह पहला मौका नहीं है जब अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया हो। इससे पहले कई बार अभ्यर्थी प्रदर्शन कर चुके हैं,लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है।

दरअसल, 69000 शिक्षक भर्ती में हुये आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए आरक्षित वर्ग के सैंकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पहुंच गये। आवास का घेराव करते हुए  अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के दरवाजे के बाहर बैठे गये। इस दौरान अभ्यर्थी अपने हाथ में पोस्टर लेकर पहुंचे। जिस पर लिखा था कि पूर्व मुख्यमंत्री, पिछड़े और दलितों के नेता स्वर्गीय कल्याण सिंह के विचारों का करें पालन। दलित, पिछड़े शिक्षकों को नौकरी देकर करें उनके विचारों का अनुपालन। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते हैं। इसलिए अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर इस तरह का पोस्टर बैनर लेकर बैठे है।

यह भी पढ़ें : गाजीपुर : भूत प्रेत के चक्कर में पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

संबंधित समाचार