चार घंटे से प्रिजन वैन में बैठे अतीक अहमद की बिगड़ी तबियत
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद अभी भी नैनी सेन्ट्रल जेल परिसर में प्रिजन वैन में बैठा हुआ है। उसे साबरमती जेल ले जाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार वैन में बैठने के दौरान अतीक की तबियत बिगड़ गई। उसे हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर दवाई दी गई है। जेल सूत्रों के मुताबिक अतीक की प्रिजन वैन में खाने-पीने के चीजें रख दी गई हैं। कुछ ही देर में अतीक को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गुजरात की साबरमती जेल ले जाया जायेगा। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण केस में अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: 44 साल के अपराधिक इतिहास में पहली बार अतीक अहमद को मिली सजा
