मुरादाबाद : रोजेदार फुरकान बेचते हैं पूजन सामग्री, मां के प्रति है उनकी आस्था
नवरात्र में करते हैं मां के भक्तों की सेवा...मां के श्रृंगार की सामग्री बेचकर वह खुद और परिवार का गुजारा कर रहे हैं
दुकान पर माता की चुन्नी सजाते फुरकान।
मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध पीतल नगरी में गंगा जमुनी तहजीब कायम है। इसकी मिसाल है, शहर में कांठ के पुलिया निवासी मोहम्मद फुरकान। वह रमजान में रोजा रखकर जहां अल्लाह की इबादत कर रहे हैं वहीं नवरात्र में मां के प्रति भी उनकी गहरी आस्था है। मां के श्रृंगार की सामग्री बेचकर वह खुद और परिवार का गुजारा कर रहे हैं।
रमजान व नवरात्र साथ चल रहे हैं। हिंदू समाज के लोग जहां नवरात्र में व्रत रखकर मां की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना कर रहे हैं तो दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान में रोजे रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। लेकिन व्रत और रोजे के बीच शहर के फुरकान की अल्लाह और मां के प्रति आस्था एक मिसाल है। धर्म की दीवार मां की सेवा में अड़चन नहीं, बल्कि संबल है। वह 20 वर्ष से नवरात्र में मां के भक्तों की सेवा करने के साथ ही माता के श्रृंगार की सामग्री बेच रहे हैं और मां को नमन करते हैं।
20 साल से चला रहे पूजा स्टोर
मोहम्मद फुरकान बताते हैं कि 20 साल से चीफ पूजा स्टोर संचालित कर रहे हैं। उनके आसपास कई अन्य दुकानें हिंदू भाइयों की हैं। सभी एक परिवार की तरह हैं। कई ग्राहक ऐसे हैं जो उनकी ही दुकान से पूजन सामग्री खरीदने आते हैं। किसी अन्य जगह नहीं जाते। उनके दुकान पर पूजन और उससे संबंधित हवन सामग्री भी उपलब्ध है। न सिर्फ नवरात्र बल्कि होली, दिवाली और अन्य त्योहार व धार्मिक आयोजन की पूजन सामग्री भी उनके पास है। हिंदू परिवारों से मिलजुल कर वह हर त्योहार में खुशियां साझा करते हैं। तो दूसरी तरफ से भी ईद और अन्य पर्व पर सहभागिता होती है। इससे सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : सिद्ध पीठ है वैष्णो माता मंदिर, भक्तों की जुड़ी है अटूट आस्था
