रुद्रपुर: बर्थडे पार्टी से बाइक चुराकर भाग रहे दो चोर दबोचे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में बुधवार को लोगों को बर्थडे की पार्टी में मशगूल देख दो चोर बाइक चुराकर भागने लगे। नजर पड़ते ही वहां मौजूद लोगों ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच उनकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी निवासी सूरज पाल ने बताया कि 28 मार्च की रात को उनके यहां बर्थडे की पार्टी चल रही थी। इस दौरान करीब नौ लोगों ने अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा दिया और बर्थडे पार्टी में मशगूल हो गए। इसी दौरान  पहले से ही तैयारी में बैठे दो युवक वहां से बाइक चुराकर भागने लगे।

मगर अचानक बाइक स्वामी की नजर बाइक पर पड़ी तो लोगों ने अपनी-अपनी बाइकों से आरोपियों का पीछा किया और घेराबंदी कर उसके कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया और आरोपियों की जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कैलाश सागर निवासी बहादुरगंज थाना बहेड़ी और हरजीत सिंह निवासी चकलालपुर तितरी थाना मूंढापांडे मुरादाबाद बताया। पुलिस ने बाइकों को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

संबंधित समाचार