Chitrakoot News : सड़क हादसों में श्रद्धालु सहित तीन की मौत, 12 लोग घायल, कार पलटने से हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में सड़क हादसों में श्रद्धालु सहित तीन की मौत।

चित्रकूट के मऊ थानाक्षेत्र के सड़क हादसों में श्रद्धालु सहित तीन की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए।

चित्रकूट, अमृत विचार। बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में जहां दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में मैहर से देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से झारखंड निवासी अधेड़ की जान चली गई। हादसों में 12 लोग घायल हो गए।   
 
मऊ थाना क्षेत्रांतर्गत बरिया गांव के पास बुधवार को हटवां मार्ग में आमने-सामने से दो बाइकें भिड़ गईं। एक बाइक पर उफरौली निवासी जग्गू खां पुत्र मटरू और रितेश पुत्र नंदकिशोर और दूसरी पर बरिया निवासी राजा पुत्र भैरों,  दीपक पुत्र रमेश व उफरौली निवासी लवकुश पुत्र बाबूलाल सवार थे। दुर्घटना में जग्गू खां और राजा की मौत हो गई। रितेश,  दीपक व लवकुश घायल हो गए। उधर, एक अन्य घटना में झारखंड निवासी श्रद्धालु मैहर दर्शन करके कार से प्रयागराज जा रहे थे। शाम लगभग साढ़े चार बजे बरगढ़ थानांतर्गत अरवारी मोड़ के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। श्रद्धालुओं की चीखपुकार सुनकर लोगों ने इनको बाहर निकाला।
 
इस बीच राजेंद्र तिवारी (55) की मौत हो गई। बिंदू तिवारी, पंकज कुमार चौबे, पिंटू दुबे, राजेंद्र दुबे, बेबी दुबे, आयुष दुबे, समीक्षा और खुशी घायल हो गईं। इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रयागराज रिफर कर दिया गया है। उधर, सरैया चौकी अंतर्गत बाई के कुंआ के पास बुधवार दोपहर गीता पत्नी सुधीर कुमार निवासी महावीर नगर को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

 

संबंधित समाचार