पीलीभीत: अमरिया के श्रमिक पिता-पुत्र की हरियाणा में मौत, मासूम घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तीन माह पहले भट्ठे पर काम करने के लिए गए थे परिवार के साथ

DEMO IMAGE

अमरिया, अमृत विचार। परिवार के साथ हरियाणा के एक भट्ठे पर मजदूरी करने गए पिता पुत्र की हादसे में मौत हो गई। हादसा हरियाणा के भापदोड़ा बाईपास पर हुआ। हादसे में परिवार की तीन साल की बच्ची भी घायल हुई है। सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

अमरिया थाना क्षेत्र के गांव तिरकुनिया नसीर के रहने वाले 50 वर्षीय अनीस अहमद उर्फ बब्बू मजदूरी करते थे। पिछले साल नवंबर में वह बेटे 25 वर्षीय इमरान समेत कई लोगों संग हरियाणा में एक भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए गए थे। उसके बाद से वहीं पर थे।

बताते है की मंगलवार शाम को पिता पुत्र और तीन साल की बच्ची उजैफा पैदल नजदीक की बाजार में सामान खरीदने जा रहे थे। इस बीच बाईपास पर उन्हे टाटा लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में इमरान की मौके पर मौत हो गई। सीएचसी में पहुंचते ही अनीस अहमद को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बच्ची का इलाज कराया जा रहा है।

इस हादसे की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो चीख पुकार मच गई। कुछ सदस्य हरियाणा के लिए रवाना हो गए। उधर हरियाणा पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कारवाई में जुट गई है। रिश्तेदार और परिचित गमगीन परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 'ऋषि कपूर' ने किया दुष्कर्म का प्रयास तो दर्ज हुई रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार