अयोध्या: रामनवमी को दिन भर लेखा कार्यालय की दौड़ लगाते रहे शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सही बचत की रसीद लगाने के बाद भी जारी हो गई नोटिस

अमृत विचार, अयोध्या। शासन द्वारा रामनवमी को अवकाश होने के बावजूद लेखा कार्यालय द्वारा भेजी गई गलत कटौती के संबंध में जारी नोटिस के कारण अध्यापक दिन भर लेखा कार्यालय में दौड़ते रहे। परेशान शिक्षक रसीद, बचत प्रार्थना पत्र की कॉपी लिए पटल दर पटल परेशान नजर आए।
  
कार्यालय आए अधिकांश शिक्षकों का कहना था कि उनकी कटौती गलत तरीके से की गई है जबकि उन्होंने बचत पूरी की है और रसीद भी सही सही लगाई थी,फिर भी उन्हें गलत नोटिस देकर कार्यालय दौड़ाया गया। शिक्षकों के आगणन आयकर जनवरी-फरवरी में जमा कराए गए थे। जिसमें शिक्षकों को अपनी वर्षभर की बचत दिखानी होती है। अपनी बचत लगाने के बाद भी विभाग द्वारा 29 मार्च देर शाम सूची जारी होने पर नाम आने से शिक्षक हतप्रभ रह गए। 30 जनवरी को राम नवमी अवकाश होने के बावजूद शिक्षकों ने अपने-अपने रसीद और प्रार्थना पत्र लेकर लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर शिक्षकों द्वारा कटौती और नोटिस जारी होने का कारण पूछने पर कार्यालय द्वारा सीए के यहां से जांच और सूची जारी होने की जानकारी देकर मामले की इति श्री कर ली गई। अभी यह तय नहीं है कि जिन शिक्षकों की बचत पूरी है और रसीद भी लगी है उनकी कटौती किस प्रकार वापस की जाएगी। शिक्षकों ने कहा एनपीएस की कटौती कराई थी और एलआईसी की रसीदें लगाई थी उनको शून्य दिखाते हुए नोटिस जारी कर दी गई। 

वहीं कुछ शिक्षकों के हाउस लोन पर मिलने वाली छूट को शून्य दिखाते हुए भी नोटिस दी गई है। अनुज सिंह ने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह की कटौती करके  शिक्षकों को पूरे साल भर परेशान किया गया, इस बार हलकान होना पड़ रहा है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों की बचत को देखते हुए जिनकी कटौती शून्य है। उन शिक्षकों की गलत कटौती हो गई है। उनकी वापसी भी होनी चाहिए।     

संघ ने की लेखाधिकारी से वार्ता 
जिले के कई ब्लाकों के शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता लेखा कार्यालय पहुंचे और शिक्षक समस्याओं को लेकर वित्त लेखाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह से वार्ता किया। शिक्षक प्रतिनिधि विकास सिंह, राज नारायण सिंह अवधेश यादव रामजी सिंह आदि नेताओं ने कहा कि शिक्षकों का हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। जिन शिक्षकों की गलत कटौती हुई है उनकी कटौती निरस्त करते हुए सूची संशोधित या निरस्त कराई जाएगी। लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि त्रुटियों में सुधार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - गोला फेंक प्रतियोगिता में अमेठी की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल

संबंधित समाचार