बरेली: 5 अप्रैल से किला पुल पर दौड़ सकते हैं वाहन, सड़क बनना शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुल पर गुरुवार से सड़क बनने का काम हुआ शुरू,लोगों को दिल्ली रोड पर पहुंचने में होगी आसानी

बरेली, अमृत विचार। दो माह से चल रहा किला पुल का निर्माण अब पूरा होने वाला है। गुरुवार को सत्यप्रकाश पार्क की तरफ से सड़क बनने का काम भी शुरू हो गया। 5 अप्रैल से पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे चौपुला और शहामतगंज पुल पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

किला पुल निर्माण की वजह से दिल्ली रोड पर जाने वाले वाहन शहामतगंज पुल से होकर डेलापीर चौराहा, आईवीआरआई पुल से मिनी बाईपास होते हुए गुजरते हैं। इसमें करीब 1 घंटे का समय लगता है। इससे शहर का चक्कर लगाने से समय और धन भी ज्यादा खर्च हो रहा है। लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो जाएगा। पुल शुरू होने से सफर 5 मिनट का रह जाएगा।

गुरुवार को दोपहर 1 बजे से सत्य प्रकाश पार्क की ओर से पुल पर सड़क बनाने का काम शुरू हो गया। वहीं दूल्हा मियां की मजार की तरफ पुल पर व्यूकटर और एंगिल लगाने का काम जारी है। मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क पर पांच सेमी मोटी हॉटमिक्स की सड़क बिछाने का काम शुरू हो गया है। पिछले दिनों हुई बारिश से काम रुका रहा है। इससे 5 अप्रैल की डेडलाइन पूरा होने में संशय हो सकता है। अब काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवारों की राहगीरों ने कर दी धुनाई, पुलिस को सौंपा

संबंधित समाचार