बरेली: बीडीए में 31 नए गांव शामिल, विकास को मिलेगी रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सदर तहसील के पांच, फरीदपुर के 12 आंवला तहसील के 14 गांव शामिल

बरेली, अमृत विचार। शहर में आवासीय योजनाओं के विकास के बाद बीडीए ने अब रामगंगा पार सीमा का विस्तार किया है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर सदर, आंवला और फरीदपुर तहसील के 31 गांवों को प्राधिकरण की सीमा में शामिल किया है। गांवों के शामिल होने के बाद विकास को गति मिलने के आसार बढ़ गये हैं।

आयुक्त सभागार में प्राधिकरण बोर्ड की 85वीं बैठक हुई। बोर्ड की अध्यक्ष और आयुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण के सीमा विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। शहर के विकास के लिए सीमा विस्तार को जरूरी बताया गया। सचिव योगेन्द्र कुमार ने कहा कि प्राधिकरण विकास क्षेत्र में अभी तक 264 राजस्व ग्राम आते हैं। बरेली की जनसंख्या 2021 में 14 लाख 88 हजार 477 और वर्ष 2031 में 18 लाख 94 हजार 211 अनुमानित की गई है। अगले 25 वर्षों में जनसंख्या में वृद्धि को देखते हुए यह 25 लाख 2 हजार 889 पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि बरेली का चहुमुखी विकास हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे बरेली के पास बदायूं से निकल रहा है। विकास की संभावनाओं को देखते हुए रामगंगा नदी के पार विकास की संभावनाएं तेज हैं। इससे बरेली की कनेक्टिविटी गंगा एक्सप्रेस वे होगी। महायोजना में बीसलपुर रोड पर बड़ा बाईपास तक रामगंगा नगर आवासीय योजना, ग्रेटर बरेली अन्य शैक्षिक संस्थान होटल आदि का विकास कार्य पूर्ण हो गया है। बीसलपुर रोड पर विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कुछ ग्रामों को विकास क्षेत्र में शामिल करने की बात कही। इसकी सूची उन्होंने बोर्ड सदस्यों के सामने रखी।

सदर तहसील के यह पांच गांव बीडीए में शामिल होंगे
लहवरी गांव 34.327 हेक्टेयर, भगवतीपुर 139.748 हेक्टेयर, कमुआं कला 80.422 हेक्टेयर, नरोत्तम नगला 46.309 हेक्टेयर और भीकमपुर माफी गांव 130.444 हेक्टेयर क्षेत्र ।

तहसील आंवला के 14 गांव बीडीए में शामिल होंगे
अखा एहतमाली 79.230 हेक्टेयर, अखा मुस्तिकल 443.227 हेक्टेयर, कोहनी परतापुर 345.201 हेक्टेयर, मजनूपुर 182.100, भोजपुर 84.462 हेक्टेयर, रफियाबाद 162.403 हेक्टेयर, कैमुआ 174.213 हेक्टेयर, सरदार नगर 158.483 हेक्टेयर, चाड़पुर 63.527 हेक्टेयर, आलमपुर जाफराबाद 233.816 हेक्टेयर, नवदिया 84.627 हेक्टेयर, बढरई कुइयां 185.977 हेक्टेयर, मिलक मंशारामपुर 75.380 हेक्टैयर, वाहनपुर 108.902 हेक्टेयर क्षेत्रफल ।

फरीदपुर के 12 गांव होंगे शामिल
दहलऊ ई जेढ़ 53.177 हेक्टेयर, समोची ई जेढ़ 123.442 हेक्टेयर, खमरिया ई जेढ़ 74.207 हेक्टेयर, बाहनपुर 82.453 हेक्टेयर, जेड़ 150.4718 हेक्टेयर, मेगीनगला 109065 हेक्टेयर, गौसगंज सराय 357.999 हेक्टेयर, नौगवां 200.734 हेक्टेयर, उदयपुर मोहनलाल 70.599 हेक्टैयर, सरायपट्टी सब्दलपुर 63.627 हेक्टेयर, सरकड़ा 201.8350 हेक्टेयर, इनायतपुर 259.7480 हेक्टेयर क्षेत्रफल

यह रहे मौजूद
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, डीएम शिवकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अधिशासी अभियंता आशु मित्तल बोर्ड के नामित सदस्य पुष्पेन्द्र शर्मा, उमेश कठेरिया आदि बैठक में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही करा न दे 'कोरोना विस्फोट'...5 मरीज मिले, मास्क-सेनेटाइजर की बिक्री में उछाल 

संबंधित समाचार