लखनऊ : न्याय सप्ताह मनाएगी BJP, 6 अप्रैल से होगी शुरुआत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जायेगा। यह जनजागरण अभियान बीजेपी सामाजिक न्याय सप्ताह के दौरान 9 अप्रैल को चलायेगी।

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से बैठक कर कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बैठक के दौरान बताया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस यानी की  6 अप्रैल से लेकर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनायेगी । इस दौरान प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का पार्टी की तरफ से आयोजन किया जायेगा। 

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि पार्टी संगठन की योजनानुसार सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं जन सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होना जरूरी है। बीजेपी अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से प्रदेश में प्रारम्भ किए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत पार्टी  कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर सुबह 9 बजे एकत्र होकर पार्टी का ध्वज लगाएगें। बूथ पर ही सामूहिक रूप नरेन्द्र मोदी द्वारा स्थापना दिवस पर दिए जाने वाले उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे। समाजिक न्याय सप्ताह के तहत युवा मोर्चा द्वारा जिला व मण्डल स्तर पर चिकित्सा शिविर, सहभोज आयोजित किए जायेंगे साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

जबकि 8 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में जनजाति युवाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे साथ ही रोजगार से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा 9 अप्रैल को जिला एवं मण्डल के स्तर पर प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश भर की सभी नदियों के किनारें के गांव व मण्डल स्तर पर पैदल मार्च कर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शहरी क्षेत्र में श्रीअन्न को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: मायावती ने सेट किया निकाय चुनाव में टिकट बांटने का फार्मूला, शाइस्ता परवीन पर नहीं हुआ कोई फैसला

संबंधित समाचार