Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पर गिरी दीवार, घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जमीन पर कब्जे और आगजनी का मुकदमा लिखवाने वाली महिला पर रविवार सुबह दीवार गिर गई। हादसे में वह वह घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

जाजमऊ के डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर प्लाट कब्जा करने के लिए साथियों के साथ मिलकर मारपीट व आगजनी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

AV60

 मामले में विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान जेल में बंद है। बेटे शानू ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे वह दीवार के पास बैठकर कुरान पढ़ रही थी। इसी दौरान तेज हवा का झोंका आने से बिना चुनाई के बनी ईटों की दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी। जिससे वह घायल हो गई। 

उनका आरोप है कि बिजली वाले उनके प्लाट में कनेक्शन नहीं दे रहे है। जिस वजह से मजबूरन उनके परिवार को बिना बिजली कनेक्शन के गुजारा करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: LDA के बैंक खाते से निकाले 91 लाख, रेरा के बकाये पर सदर तहसील ने फ्रीज किया था Bank Account

संबंधित समाचार