बरेली : बरसों पुराने नाले पर अधिवक्ताओं ने बना लिए चेंबर, नालों के ऊपर बनीं दुकानों को तोड़कर सफाई अभियान शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरसों पुराने नालों के ऊपर अधिवक्ताओं ने चेंबर व दुकानें बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर नगर निगम ने पुराने नक्शे के अनुसार आज नाले का निरीक्षण किया और नाले को साफ कराने का अभियान तेजी से  चलाया। नालों के ऊपर बनीं दुकानों को तोड़कर नालों की सफाई कराना शुरू किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के कचहरी चौराहे पर नाले के ऊपर कई अधिवक्ताओं ने अपना चेंबर बना रखा है। कई लोगों ने नाले पर कब्जा कर पान की गुमटी आदि की दुकानें रखी हैं। बढ़ती जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर निगम नाले का नक्शा निकालकर रोड पर भरने वाले पानी से जनता को निजात दिलाने के लिए दुकानों को तोड़कर नाले की सफाई का अभियान चला रहा है। 

इस दौरान अधिवक्ताओं व दुकानदारों से निगम निगम की टीम की नोंकझोंक भी हुई। काफी देर तक हंगामे के माहौल रहा। लेकिन, नगर निगम की टीम ने अपना काम जारी रखा। इस दौराम नगर निगम के साथ प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के हुगली में निषेधाज्ञा लागू, रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुई थी झड़प

संबंधित समाचार