लखनऊ : अंबर की मेहनत पर राम आशीष ने फेरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जोरदार लेपर्ड्स ने दिलकश टाइगर्स को 6 विकेट से दी मात

लखनऊ, अमृत विचार। मैन आफ द मैच राम आशीष यादव (2 विकेट, 23 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से जोरदार लेपर्ड्स ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ की देखरेख में खेली जा रही डिवीजनल चैंपियंस लीग में मंगलवार को दिलकश टाइगर्स को 6 विकेट से पराजित किया।

ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिलकश टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज संतोष यादव ने 46 गेंदों पर 3 चौके से 48 रन की उम्दा पारी खेली। कप्तान अंबर प्रताप सिंह ने 25 गेंदों पर 3 चौके से 30 रन बनाये और संतोष यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी। जोरदार लेपर्ड्स से राम आशीष यादव ने 2 विकेट हासिल किये। अरविंद कुमार, दीप चंद्रा और बलराम को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में जोरदार लेपर्ड्स ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। पवन कुमार (36 रन, 29 गेंद, 6 चौके) और राम आशीष यादव (23 रन, 16 गेंद, 4 चौके) ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। इसके बाद रहमान ने 21, कुलदीप ने नाबाद 16 और बालेंद्र राय ने नाबाद 12 रन का योगदान किया। दिलकश टाइगर्स से अष्टभुजा सिंह को दो जबकि मिथिलेश शाह को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पुरानी पेंशन को लेकर सरकार से आरपार की लड़ाई की तैयारी शुरू

संबंधित समाचार