बरेली: केंद्रों पर इस साल भी गेहूं खरीद बन सकती है चुनौती, सिर्फ 440 किसानों ने कराया पंजीयन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गेहूं खरीद एक अप्रैल से चालू है, लेकिन इस बार गेहूं की खरीद के लिए अफसरों को मशक्कत करनी पड़ सकती है, क्योंकि बारिश के चलते भारी मात्रा में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। साथ ही गेहूं ब्रिकी के लिए पंजीकरण कराने वालों की संख्या काफी कम है। एक अन्य वजह सरकार के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा बाजार भाव मिलना बताया जा रहा है। हालांकि विपणन विभाग के अधिकारी शासन से मिलने वाले लक्ष्य को पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: साइबर ठगों ने सैनिक के साथ की ठगी, खाते से उड़ाए 1.30 लाख रुपये

जनपद में पीसीयू समेत पांच एजेंसियों के 121 केंद्र स्थापित हैं। इन केंद्रों पर वही किसान गेहूं बेच सकेंगे जिन्होंने पंजीकरण कराया है। अब तक 440 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस बार भी पॉस मशीन से गेहूं खरीद की व्यवस्था की गई है, लेकिन बारिश और वर्तमान में चल रहे बाजार भाव के चलते इस बार केंद्रों पर गेहूं की खरीद चुनौती भरी होगी।

पिछले साल नाममात्र हुई थी खरीद
बीते साल जिले को 1.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था। 15 जून के बाद 15 दिन का समय खरीद के लिए बढ़ाया गया था। इसके बाद भी गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। तीन माह में केवल दो फीसदी के करीब खरीद हुई थी। इस साल तो क्रय केंद्र खुले गए लेकिन शासन की तरफ से न तो क्रय नीति आई और न ही लक्ष्य आया है। बीते साल के लक्ष्य को भी मानकर इस बार भी खरीद की जा रही है।

किसानों को केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 10 केंद्रों पर अब तक 185 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है----कमलेश पांडेय, डिप्टी आरएमओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार