हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के चालान करें- मंडलायुक्त
मंडलायुक्त ने नगर निगम में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के साथ मौजूद आईजी डा. राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स(फोटो)
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नगर निगम में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के विभिन्न चौराहों पर आवागमन की गतिविधियों को स्क्रीन पर देखकर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के नियमानुसार चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी ठीक करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-बरेली: ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
उन्होंने कहा कि कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट और सक्रिय किया जाए। स्पीड कंट्रोल करने के लिए लोकेशन चिन्हित कर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने इमरजेंसी कॉल सिस्टम को भी और एक्टिव करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि महिलाओं, छात्राओं सहित अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के छह प्रमुख स्थानों पर व्वाइस कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। उनमें इमरजेंसी रेड बटन दिया है। बटन को क्लिक करते ही सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएंगे और उन्हें फौरन सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि शहर के जीरो प्वाइंट झुमका चौराहा, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेटेलाइट बस स्टैंड, मिनी बाईपास नैनीताल रोड, फिनिक्स मॉल और गांधी उद्यान पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं।
आईजी डा. राकेश सिंह ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर ज्यादा जाम की स्थिति होती है उसके कारणों को कमांड सेंटर की स्क्रीन पर देखकर मौके पर तैनात ट्रैफिक, थाना और चौकी पुलिस को सूचना देकर निस्तारण कराएं, जिससे जाम की स्थिति न बने।
मंडलायुक्त ने सेतु निगम के अधिकारियों को कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गति लाते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम को समय-समय पर ओवरब्रिज का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी, मुख्य अभियंता नगर निगम बीके सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: केंद्रों पर इस साल भी गेहूं खरीद बन सकती है चुनौती, सिर्फ 440 किसानों ने कराया पंजीयन
