बरेली: किशोरी के परिजन बनकर किया अंतिम संस्कार, प्रेमी के चार परिजन गिरफ्तार
मौत के बाद युवती के परिजन बनकर प्रेमी के परिजन अस्पताल से लाए थे शव
बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। 11 माह पहले प्रेमी युवती को भगाकर हिमाचल ले गया। जहां पर उसकी तबीयत खराब हुई। युवती की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के 10 दिनों तक डॉक्टरों ने परिजन न आने पर शव नहीं दिया तो प्रेमी के परिजन युवती के परिजन बनकर अस्पताल से शव ले आए और युवती के परिजनों को बिना बताए अंतिम संस्कार भी कर दिया।
यह भी पढ़ें- हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के चालान करें- मंडलायुक्त
बिथरी चैनपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी के चार परिजनों को गिरफ्तार किया है, जबकि, प्रधान और प्रेमी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंदगांव बिशारतगंज निवासी रमेश (30), सूदनपुर गांव अलीगंज निवासी भगवान दास (36), मीना (42) और आशा (27) के रूप में हुई है।
बिथरी की रामगंगा नगर कालोनी की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी को पड़ोस मे रहने वाला शिवा 11 महीने पहले उसे अपने साथ भगा कर हिमाचल ले गया था। वहां दोनों ने किसी मंदिर में शादी भी कर ली। प्रेमिका दूसरे समुदाय से थी, जिसके कारण अपना नाम बदल कर शिवा के साथ रहने लगी।
कुछ समय बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसे शिवा इलाज के लिए दिल्ली लेकर गया, लेकिन नई दिल्ली स्टेशन पर उतरते ही प्रेमिका बेहोश हो गयी। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी ने प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 30 जुलाई 2022 को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरों ने युवती के परिजनों के बिना उसके शव को देने से इनकार कर दिया।
शिवा ने रिश्तेदारों की ली मदद
शव न मिलने से शिवा काफी ज्यादा परेशान हो गया। उसके घटना की जानकारी अपनी बहन आशा, बहनोई रमेश, मां मीना और चाचा भगवानदास को दी। योजनाबद्ध तरीके से ग्राम प्रधान सूदनपुर मिथलेश कुमारी से शिवा ने अपनी मां मीना और चाचा भगवानदास को नाबालिग का माता-पिता होने का प्रमाण पत्र बनवा लिया।
जिसे दिल्ली अस्पताल में देकर नाबालिग का शव लेकर दिल्ली में 10 अगस्त 2022 अंतिम संस्कार कर दिया। नाबालिग के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो तुंरत बिथरी चैनपुर में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले में पुलिस ने बुधवार को थाना अलीगंज के गैनी तिराहा से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, शिवा और ग्राम प्रधान मिथलेश पत्नी धर्मपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
मामले में नाबालिग के पिता के साथ पुलिस हिमाचल गई। जहां से कुछ क्लू मिलने पर जांच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायगा---अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर।
यह भी पढ़ें- बरेली: सैन्य क्षेत्र में सैनिक ने फंदे पर लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
