बरेली: सैन्य क्षेत्र में सैनिक ने फंदे पर लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली / कैंट, अमृत विचार। सैन्य क्षेत्र के 883 घोड़ा बटालियन में बुधवार को एक सैनिक ने रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सीएमपी कंट्रोल रूम की सूचना पर कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।

बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव राजा की सीकरी निवासी हरिओम (30) पुत्र वीरपाल सिंह सेना की 883 घोड़ा बटालियन में एएसएच सैनिक के पद पर तैनात थे। कैंट पुलिस के अनुसार हरिओम ने दोपहर 1.30 बजे साथियों के साथ मैस में खाना खाया। इसके बाद वह काम पर चले गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: केंद्रों पर इस साल भी गेहूं खरीद बन सकती है चुनौती, सिर्फ 440 किसानों ने कराया पंजीयन

3 बजे के करीब जब सैनिकों की गणना की गई तो हरिओम नहीं थे। इसके बाद सैनिक हरिओम को तलाश करते हुए स्टोर रूम की ओर पहुंचे। वहां देखा कि प्लास्टिक की रस्सी से हरिओम का शव फंदे पर लटका है। सैनिकों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।

इसके बाद सीएमपी आर्मी कंट्रोल रूम ने कैंट पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद की कुछ कहा जा सकता है। सूचना पर सैनिक के परिजन बरेली पहुंच गए हैं। सैनिक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी कोई नहीं दे सका।

आठ माह पहले हुई थी पोस्टिंग
बारादरी के संजय नगर निवासी गोविंद यादव ने बताया कि हरिओम उनके बहनोई थे। उनकी आठ माह पूर्व बरेली में पोस्टिंग हुई थी। सैनिक की पत्नी कविता यादव गांव में रहती थीं। हरिओम के 9 और 7 वर्ष के दो बेटे हैं। गोविंद ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि उनके बहनोई ने आत्महत्या क्यों की। सैनिक के पिता वीरपाल सिंह भी गांव में रहकर खेती करते हैं। तीन भाइयों में हरिओम सबसे बड़े थे।

सैनिक की मौत से पत्नी बच्चों और पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
हरिओम की मौत की खबर पर पत्नी कविता यादव और पिता वीरपाल सिंह को भरोसा नहीं हुआ। बरेली पहुंचने पर जब उनके रिश्तेदारों और पुलिस ने पूरी बात बताई तो पिता वीरपाल सिंह जमीन पर रोते हुए बैठ गए। वहीं कविता का भी रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के चालान करें- मंडलायुक्त

संबंधित समाचार