बरेली : दबंगों से परेशान परिवार पलायन करने को मजबूर, एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। गांव में बने मकान को मस्जिद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दबंगों ने एक परिवार को धमकाया और मारपीट की है। दबंग लोग उन पर पलायन का दबाव बना रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित शख्स व उसकी पत्नी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

भोजीपुरा के भूड़ा गांव निवासी सुगना पत्नी कल्लू खां ने बताया कि गांव में मकान को मस्जिद के रूप में प्रयोग करने व अवैध तरीके से उपयोग में लाने के संबंध में उनके पति के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी। जिससे गुस्सा होकर कई लोगों के द्वारा उनके  घर में घुसकर अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई । इस मामले में  थाना भोजीपुरा में 28 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था।

इसके बाद से वह लोग आए दिन अन्य अन्य लोगों से कहते हैं कि यह लोग घर छोड़कर भाग जाएं वरना जान से पूरे परिवार सहित मार डालेगें। डर के कारण वह अपने घर नहीं गई है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आरोपियों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि पुलिस के सामने ही जान से मारने की बात कही गई और पुलिस तमाशबीन बनी रही। साथ ही पीड़ित को आरोपियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का डर भी है। इस मामले में आज पीड़ित दंपति ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : एसएससी पेपर लीक मामले में बंदी संजय को मिली जमानत, करीमनगर जेल से हुए रिहा 

संबंधित समाचार