बरेली: दबंगों ने गिरा दी घर की दीवार, पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली,अमृत विचार। थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी युवक ने वहीं के रहने वाले दबंगों पर उस के घर की दीवार गिराने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। शुक्रवार को युवक ने एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम चठिया के निवासी सहवीर सिंह ने बताया कि ग्राम चठिया में उस की 10 विस्वा जमीन है। जिस पर दबंगो की नजर है। 29 मार्च को वहीं के रहने वाले दबंगों ने उसके घर की दीवार को ट्रैक्टर की सहायता से गिरा दिया। विरोध करने पर दबंगों ने सहवीर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगे। शुक्रवार को सहवीर ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली : मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने रामगंगा बैराज पर रिवर फ्रंट के लिए सम्भावित भूमि का किया निरीक्षण
