प्रयागराज : बदली गई माफिया अतीक अहमद की बैरक, पत्नी शाइस्ता पर बढ़ा इनाम
प्रयागराज, अमृत विचार। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की हत्या के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व उमेश पाल के अपहरण केस मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है। जहां अब सुरक्षा के मद्देनजर अतीक की बैरक को बदल दिया गया है और कड़ी सुरक्षा केइंतजाम किए गए हैं। वही फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25000 इनाम घोषित किया था जो अब बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है हालांकि अभी भी पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश नहीं कर पाई है।
उमेशपाल की हत्या के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था लेकिन अब इनाम की राशि दोगुना कर दी गई है। शाइस्ता पर 50000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप है। वही दूसरी तरफ अतीक की बहन आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी,शूटरों को फरार कराने में आयशा नूरी की अहम भूमिका,सामने आई है। पुलिस ने जांच के बाद आयशा को भी आरोपी बनाया है। आयशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें -बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,खड़े ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस- चालक की मौत
