बरेली: बिजली विभाग के 40 कामों के टेंडर हुए पास, जल्द से जल्द काम शुरू कराने पर जोर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 56 करोड़ से कराए जाने हैं बिजली सुधार के काम

बरेली, अमृत विचार : गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके इसको लेकर बिजली विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। 40 कामों के टेंडर पूरे हो चुके हैं। इनसे जिले में 56 करोड़ की लागत से बिजली विभाग जर्जर तार और ट्रांसफार्मर को लोड बढ़ाने का काम करेगा। नगर निकाय सीमा विस्तार योजना के तहत 56.97 करोड़ रुपये के काम कराए जाने हैं, जिससे गर्मियों में ओवरलोडिंग की समस्या से काफी हद तक बचा जा सके।

ये भी पढ़ें - बरेली: शतरंज प्रतियोगिता में दक्ष और इशिका प्रथम, नरमू कार्यालय पर हुई प्रतियोगिता

शहर में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराने, नये ट्रांसफार्मर लगवाने, शहरी क्षेत्र में 11 केवी की केबल बदलने और विद्युत उप केंद्रों की क्षमता वृद्धि कराने काम होने हैं। योजना के अंतर्गत स्वीकृत बजट से बिजली नेटवर्क को सुधारने वाले कार्यों के एस्टीमेट बनाकर जल्द काम शुरू कराने के निर्देश मिलने के बाद शहर में 40 कामों के टेंडर भी हो चुके हैं।

अब एक सप्ताह के अंदर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि 40 कामों के टेंडर पूरे हो चुके हैं। अब काम शुरू करा दिया जाएगा। जिससे गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सके।

ये भी पढ़ें - बरेली: नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला ने की ठगी

संबंधित समाचार