बरेली: डीजी हॉस्पिटल में शुरू हुई आयुष्मान योजना
बरेली, अमृत विचार : शहर के बीसलपुर रोड स्थित डीजी हॉस्पिटल एवं गीता अल्ट्रासाउंड सेंटर में रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना का मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर आरंभ किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत चेयरमैन डॉ. डीपी गंगवार और डॉ. गीता गंगवार ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश गंगवार, महेंद्र कुमार, नरेश गंगवार, प्रधान छत्रपाल, देवकी नंदन गंगवार ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव को सर्वे शुरू
