बरेली: संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव को सर्वे शुरू
बरेली, अमृत विचार : स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आठ संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। रविवार को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अखिलेश्वर सिंह ने इन ब्लॉकों का दौरा भी किया और लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: एक सप्ताह में 100 महिलाओं ने किया 10 लाख का निवेश
स्वास्थ्य विभाग ने रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, कुआटांडा, फतेहगंज पश्चिमी, भमोरा और मीरगंज को संवेदनशील घोषित किया है। वहीं शहर में गणेश नगर, मढ़ीनाथ, हजियापुर, बाकरगंज, बिहारीपुर, बदायूं रोड स्थित बीडीए कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में मलेरिया और
डेंगू का प्रकोप अधिक रहता है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही लार्वा खोजी अभियान की शुरुआत भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन में स्वर्ण व रजत पदक
