बरेली: बच्चों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन में स्वर्ण व रजत पदक
बरेली, अमृत विचार : ब्रेनोब्रेन कंपनी की ओर से दुबई में हुई अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में लगभग 24 देशों के 10 हजार बच्चों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिसमें से बरेली के ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट के बच्चों ने स्वर्ण और रजत पदक जीता। आदित्य श्रीवास्तव, रिद्धी और रुद्रांश कपिल ने चैंपियन ट्राफी जीती।
ये भी पढ़ें - बरेली: बिजली विभाग के 40 कामों के टेंडर हुए पास, जल्द से जल्द काम शुरू कराने पर जोर
वहीं दूसरी तरफ आद्या भाटिया, अरव, चारू, मानविक बंसल, निकुंज, पलाक्षा खुराना, सुभान अली ने स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही आधुनिक सिंह, अश्मित, अवनी सक्सेना भार्गव व सारण्य ने रजत पदक मेडल जीत कर बरेली का नाम रोशन किया। इस मौके पर अमित चौधरी, संदीप बत्रा व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: शतरंज प्रतियोगिता में दक्ष और इशिका प्रथम, नरमू कार्यालय पर हुई प्रतियोगिता
