बरेली: एक सप्ताह में 100 महिलाओं ने किया 10 लाख का निवेश
डाकघरों में महिला सम्मान बचत पत्र'' के तहत शुरू हुए निवेश, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
बरेली, अमृत विचार : 1 अप्रैल से मंडल के डाकघरों में लघु बचत योजना ''महिला सम्मान बचत पत्र'' शुरू हो गई है। मंडल के दो जिले बरेली और पीलीभीत के डाकघरों में योजना के तहत नए वित्तीय वर्ष के एक सप्ताह के भीतर लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने लगभग 10 लाख से अधिक निवेश किया है। इज्जतनगर डाकघर में आलोक नगर निवासी मंजू ने सबसे पहले महिला सम्मान बचत पत्र के तहत निवेश किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय अबेकस कंपटीशन में स्वर्ण व रजत पदक
इज्जतनगर डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर प्रभाकर वर्मा ने बताया कि डाकघर में अभी तक लगभग 10 महिलाओं ने इस योजना में निवेश किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से महिला सम्मान बचत पत्र-2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मंडल के 2 प्रधान डाकघर, 64 उप डाकघर व 375 शाखा डाकघरों में ये सुविधा 3 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह योजना लाई गई है। प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि योजना को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए डाकघर में अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी।
खाता खुलवाने के लिए ये दस्तावेज जरूरीः सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर तोताराम रस्तोगी ने बताया कि महिला सम्मान बचत पत्र के तहत खाता खोलने के लिए महिला उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति के साथ दो फोटो संलग्न करने होंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: बिजली विभाग के 40 कामों के टेंडर हुए पास, जल्द से जल्द काम शुरू कराने पर जोर
