बरेली: बाबा साहब जन्मोत्सव समिति के 64 सदस्यों ने किया रक्तदान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को की गई। पहले दिन आईएमए हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन सम्यक दृष्टि समिति की ओर से किया गया। इस दौरान मुख्य संयोजक ब्रह्मस्वरूप सागर ने बाबा साहब के कार्यों को याद करते हुए कहा कि डाॅ. आंबेडकर संविधान में सदैव अमर रहेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेलीः पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क बनी मुसीबत

कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि बाबा साहब आंबेडकर ने महिलाओं की सामाजिक व्यवस्था के अनुसार दलितों पिछड़ों को समान अधिकार दिए। एक वोट एक व्यक्ति और एक मूल्य के अनुसार सामाजिक व्यवस्था में सम्मान दिलाया। इस दौरान डाॅ. अरुण कुमार सिंह, शुभलेश यादव, जितेंद्र मुडे, वेदप्रकाश वाल्मीकी, राजेश सागर, पीपी सिंह, रनवीर सिंह, संजय वर्मा, पुष्पा, अरुण, पारसमणि, सुरेंद्र सागर, बच्चूलाल समेत 64 लोगों ने रक्त दान किया।

ये भी पढ़ें - बरेली: संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव को सर्वे शुरू

संबंधित समाचार