बरेलीः पाइप लाइन डालने को खोदी सड़क बनी मुसीबत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गांव धंतिया में ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : विकासखंड क्षेत्र के गांव धंतिया में पानी लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने कुछ समय पहले बनी सड़क खोद दी। जिससे रास्ता बंद हो गया। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे होने से कई लोग चोटिल हो गए। रविवार दोपहर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली भी गड्ढे में जा धंसी। गनीमत यह रही कि ट्राली की चपेट में कोई नहीं आया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार का विरोध शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें - बरेली: डीजी हॉस्पिटल में शुरू हुई आयुष्मान योजना

गांव वालों ने बताया कि सड़क की यह हालत हर घर नल जल योजना के तहत टंकी और पाइप लाइन के निर्माण कार्य के चलते हुई । ठेकेदार ने टंकी निर्माण से पहले ही गांव की सड़क की खोदाई करा डाली। इससे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। ग्रामीण छेदा लाल गंगवार ने बताया कि कई बार सड़क बेतरतीब तरीके से खोदी गई। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई पर ठेकेदार ने अपना रवैया नहीं बदला।

विरोध करने वालों में जमशेद खान, अवधेश श्रीवास्तव, डॉ. रविन्द्र गंगवार, बब्लू श्रीवास्तव,अबरार हुसैन, भूपेंद्र कुमार गंगवार, मनोज सिंह आदि लोगों शामिल है। इस मामले में जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार का कहना है कि ठेकेदारों को निर्माण कार्य मानक अनुसार करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि लापरवाही जानबूझकर बरती जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: संवेदनशील ब्लॉकों में मलेरिया से बचाव को सर्वे शुरू

संबंधित समाचार