अयोध्या: बस अड्डे के बाहर खड़ी मिली बसें तो खैर नहीं, डीएम ने आरएम को दिए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद में हाईवे से मिलने वाली लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर बनेंगे। यही नहीं उन मार्गों पर कैट्स आई भी लगाई जाएंगी। इसके लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में नितीश कुमार ने जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समिति द्वारा जनपद के समस्त मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने को भी कहा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को रोड सेफ्टी क्लब के गठन का प्रचार प्रसार करने तथा एआरटीओ को जनपद के पांच बड़े प्राथमिक विद्यालयों को प्राथमिकता पर देखने के निर्देश दिए, जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित 10 सुनहरे नियम अंकित हों।
इस दौरान जनपद में सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट ना पहनने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने को निर्देशित किया। गन्ने से लदी सभी ट्रॉलियो में रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोडवेज पर किसी भी दशा में वाहन खड़े न हो उन्होंने आरएम रोडवेज व अधिशासी अधिकारी नगर निगम को निर्देशित किया कि समस्त बसें डिपो के अंदर ही खड़ा कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या निकाय चुनाव: बढ़ा जिले का सियासी पारा, मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे दावेदार
