रामपुर पहुंचे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, बोले- ईमानदारी व निष्ठा के साथ लड़े चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैठक को संबोधित करते मंत्री आशीष पटेल

बिलासपुर/रामपुर, अमृत विचार। नगर पहुंचे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के प्रावधिक शिक्षा, बाट माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि स्वार उपचुनाव में सभी कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी को निष्ठा के साथ चुनाव लड़ायें। उन्होंने निकाय चुनाव में भी गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का सभी से स्वागत करने तथा इमानदारी से चुनाव लड़ाने का आह्वान किया। 

मंत्री आशीष पटेल मंगलवार की शाम नगर में माठखेड़ा रोड स्थित एक वेंकट हाल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ायें। प्रत्याशी कौन होगा यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। उन्होंने सभी को शीर्ष नेतृत्व के फैसले का स्वागत करने व उपचुनाव और निकाय चुनाव में शीर्ष नेतृत्व के द्वारा तय किए गए प्रत्याशी को ही ईमानदारी व निष्ठा के साथ चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती के साथ उपचुनाव व निकाय चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं के सहारे ही बुलंद करेगी।

 उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को खत्म करके पार्टी की नीतियों को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाएं । ताकि विपक्षी मुंह देखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वार उपचुनाव भी उनका होगा और निकाय चुनाव भी। जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों की सीटें भी उनकी होंगी। कार्यकर्ता अपने मनोबल को मजबूत रखें और ईमानदारी से चुनाव में जुट जाएं। प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल मुख्य अतिथि के रुप में बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व प्रत्याशी स्वार विधानसभा हमजा मियां, प्रदेश महासचिव विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच अमान अहमद, जिलाध्यक्ष चौधरी घनवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम पाल गंगवार, जिला सचिव कपिल देव कोरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व हाफिज अंसारी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : चार घंटे न्यायिक अभिरक्षा में रहे हसनपुर विधायक समेत छह आरोपी, आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

संबंधित समाचार