Viral Video: सीढ़ियों की रेलिंग के बीच से फिसला बच्चा, पकड़ने के लिए दौड़ी मां, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर हर किसी की रूह कांप जाती है। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को सीढ़ियों से गिरने से बचाती दिख रही है। बता दें सीढ़ियों की रेलिंग के बीच से बच्चे के फिसलने का वह रोंगटे खड़े कर देने वाला पल सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं मां की सूझबूझ ने बच्चे को एक गंभीर दुर्घटना से बचा लिया। वीडियो को ऑडली टेरिफायिंग ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। 

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ लिफ्ट से बाहर आ रही है और वह किसी से बात कर रही है। वहीं बच्चे ने कुछ देखने के लिए अपनी मां का हाथ हटा दिया और सीढ़ियों के किनारे से झांकने की कोशिश की। जैसे ही वह झुका, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा। सौभाग्य से, मां ने यह देखा, बच्चे को पकड़ने के लिए कूद पड़ी और उसे दुर्घटना से बचा लिया। इस दौरान इमारत के अन्य लोग भी संघर्षरत मां की मदद के लिए दौड़ पड़े। 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, जब एक बच्चे को सीढ़ियों से नीचे गिरने से बचाती है तो एक मां की अविश्वसनीय सजगता देखें। वहीं इंटरनेट ने मां की सूझबूझ की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, और भी भयानक, यह सीढ़ियां नहीं है, यह एक मंजिल नीचे सीढ़ियों पर एक टूटी हुई रेलिंग है। उसकी सजगता से उसके बच्चे की जान बाल-बाल बची। वहीं दूसरे ने लिखा, बूढ़ा शख्स बच्चे को पकड़ने के लिए नीचे की मंजिल पर भाग रहा था। तीसरे ने लिखा, उस लड़के को आशीर्वाद दें कि वह बच्चे को पकड़ने के लिए नीचे दौड़ा। 

ये भी पढ़ें- Japan के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के अपशिष्ट रेडियोधर्मी जल को प्रशांत महासागर में छोड़े जाने पर विवाद

 

संबंधित समाचार