बरेली: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बढ़ा कुनबा, कई लोग हुए शामिल
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है। जिसको लेकर आज मोहम्मद सज्जाद और तलत हुसैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, जिनका जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज पूरे जिले में स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है, लोगों को सपने दिखाए गए थे, बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिनआज वर्तमान समय में जो हालात हैं सड़कें खुदी पड़ी हैं। आग कहा कि सीवर लाइन टूटी हुई है, स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल है लोग परेशान हैं और जनता अब जागरूक हो चुकी है और इस नगर निकाय चुनावों में निश्चित ही परिणाम चौंकाने वाले होंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज लोग कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जो आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया, उससे सभी प्रभावित है और कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं,। वहीं कहा कि आज जिस तरह से वर्तमान समय में डबल इंजन की भाजपा सरकार से लोग परेशान हैं लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी आदि अनेकों समस्याएं लोगों के सामने खड़ी है, जिनका कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान , जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, अरशद अली, रियाज अंसारी, कलीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी अनुपस्थित है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बंदरों से डरी महिला गिरकर घायल, अस्पताल में भर्ती
