बरेली: युवक के शव को कुत्तों ने नोच खाया
बरेली, अमृत विचार : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र स्थित एक मकान के सामने युवक के शव को कुत्ते नोच खा रहे थे। लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक शराब पीने का आदी थी। जिसके कारण पत्नी और बच्चे उसे छोड़ दिए थे।
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी चरण सिंह अपनी मां चंद्रकली के साथ किराए पर रहता था। वह काफी समय से बीमार भी चल रहा था। जो शनिवार तड़के लघु शंका जाने की बात कहकर घर से बाहर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह होने पर आवारा कुत्तों ने उसके शव को नोचना शुरु कर दिया। लोगों ने शव को देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को रौंदते हुए नाले में गिरी कार, नाले में गिरे युवक के ऊपर से जा गिरी ईको
