बहराइच : बालिका विहान विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य टीम, चिकन पॉक्स से पीड़ित मिलीं दो छात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में संचालित बालिका विद्यालय में मंगलवार को सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम पहुंची। स्वास्थ टीम ने विद्यालय के सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं की जांच की। जांच के दौरान दो छात्राओं में चिकन पॉक्स पाया गया। जिस पर सभी को दवा देकर अन्य छात्राओं से अलग रहने के निर्देश दिए गए।

शहर के हुजूरपुर रोड पर आवासीय बालिका बिहान विद्यालय का संचालन समाचार विभाग की ओर से होता है। विद्यालय में 60 छात्राएं इस समय अध्ययन कर रही हैं। छात्राओं में सर्दी और जुकाम के साथ बुखार की दिक्कत हुई। जिस पर वार्डन प्रिया प्रसाद ने सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह को दी। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य मंगलवार दोपहर में विद्यालय पहुंची। डॉक्टर एमएम जावेद, दिव्या सिंह, नेहा, सरोज, हसीब बेग और वसीम की टीम ने विद्यालय के सभी छात्राओं के स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टर एम एम जावेद ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा अंजली पांडे और अन्ना पूर्णिमा में चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए। जिस पर दोनों को दवा देकर अन्य छात्राओं से अलग रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान वार्डेन प्रिया प्रसाद, श्रद्धा रैकवार, निधि मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, भू रत्ना प्रभा, संजीव, अंकित समेत अन्य मौजूद रहे।

स्टॉफ की हुई कोरोना जांच

डॉक्टर एमएम जावेद ने बताया कि स्वास्थ शिविर के बाद बालिका विद्यालय के सभी स्टाफ की कोरोना जांच की गई। कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : श्याम शिला को तराश मैसूर के अरुण बनाएंगे रामलला की मूर्ति

संबंधित समाचार