लखनऊ : अशोका ने तीन दिन से कुछ नहीं खाया, जान बचाने में जुटे हैं चिकित्सक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का वृद्ध एवं बीमार तेन्दुआ अशोका अब जीवन रक्षक दवाईयों पर जिंदा है। उसने पिछले तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया। उसे प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा आईवी फ्लूइड के साथ-साथ कई जीवन रक्षक दवाईयां भी दी जा रही हैं। 

लखनऊ प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सालय में उसका सघन उपचार लगातार चल रहा है। बीते 17 अप्रैल से तेन्दुए ने न तो भोजन ग्रहण किया और न ही पानी। प्राणि उद्यान के निदेशक वीके मिश्र ने बताया कि तेदुए को वन्य जीव चिकित्सकों तथा कीपरों की निगरानी में लगातार रखा गया है। तेंदुए के उपचार कक्ष में गर्मी से बचाव के लिए कूलर लगाया गया है। इसको खाने में नरम गोश्त एवं स्वच्छ जल दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 30 बीघा में कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त

संबंधित समाचार