बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान धरने पर अड़े, पदाधिकारियों की पुलिस से नोकझोंक
बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान और उनके समर्थक आज इस्लामिया मैदान में धरना देने पर अड़े हुए हैं। जिसको देखते हुए मौलाना तौकीर रजा के आवास से लेकर इस्लामिया मैदान तक भारी फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, मौलाना तौकीर रजा खान को धरना प्रदर्शन स्थल तक न पहुंचने के लिए पुलिस ने तमाम बंदोबस्त कर रखे हैं। इस दौरान तौकीर रजा समेत छह लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया है।
इसके अलावा जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। वहीं, लखनऊ से डीजीपी आरके विश्वकर्मा पल पल की सूचना कप्तान से ले रहे है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि किसी भी हाल में धरना नहीं देने देंगे। जिसको लेकर आईएमसी पदाधिकारियों से पुलिस की नोक झोंक भी हुई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने बुधवार को इस्लामिया मैदान में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी थी। उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है, जिसका पालन कराने के लिए एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: इस्लामिया मैदान में धरने पर अड़े मौलाना तौकीर रजा खान, भारी पुलिस बल मुस्तैद
