प्रयागराज : हाईवोल्टेज विद्युत टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस पर लगाया फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर सोमवार की शाम एक युवक हाईवोल्टेज विद्युत टावर पर चढ़ गया। युवक जोर जोर से शोर मचाने लगा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे आश्वासन देकर किसी तरह टॉवर से नीचे उतरवाया। युवक का आरोप था कि पुलिस ने उस पर फर्जी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया और थाने जाने पर उसे भगा दिया गया।

कौधियारा थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी युवक मोनू शुक्ला पुत्र कृपाकांत ने कौंधियारा पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ पुलिस ने पारिवारिक विवाद में फर्जी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिससे नाराज होकर वह सोमवार शाम गांव के पास ही बिजली के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया। उसने शोर मचाया तो गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। जिससे हड़कंप मच गया। उसका आरोप था कि उसे मारपीट के मामले में फंसाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह समझाकर नीचे उतार लिया। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक जमीन विवाद में एनसीआर दर्ज कराया गया था।

ये भी पढ़े - अमेठी : अध्यापिका ने बच्चे को डस्टर से पीटा, परिजनों ने कार्यवाही के लिए संग्रामपुर थाने में दी तहरीर

संबंधित समाचार