शाहजहापुर: परीक्षा में फेल होने पर इंटर के दो छात्रों ने दी जान, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। इंटर की परीक्षा में फेल होने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो छात्रों ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। एक छात्र का शव मिर्जापुर में घर के अंदर कमरे में और दूसरे छात्र का शव थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बाग में लटका मिला। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  

थाना व कस्बा मिर्जापुर निवासी नन्हे सिंह का बेटा 16 वर्षीय अश्वनी सिंह श्रीजगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में इंटर छात्र का छात्र था। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे परीक्षाफल घोषित हुआ तो उसमें वह फेल था।

पिता नन्हे ने बताया कि परीक्षाफल देखने के बाद बेटा गुमसुम हो गया लेकिन इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। वह दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गया और उसने मां अंजलि की साड़ी से गले में फंदा कसा और पंखे के कुंडे से लटक गया। करीब चार बजे मां के कहने पर सात वर्षीय अंश प्रताप सिंह से भाई अश्वनी को खाना खाने के लिए बुलाऐ गया।

तब मामले की जानकारी हुई। दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को उतारा गया। उधर, थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी निवासी महेश राठौर के 18 वर्षीय पुत्र अरवेश कुमार राठौर ने दूसरी बार इंटर के फेल होने पर मंगलवार शाम चार बजे गांव के पश्चिम स्थित बाग में कटहल के पेड़ से लटककर जान दे दी।

संबंधित समाचार