गोरखपुर : नेपाली लड़की के साथ लिव इन में रहता था लड़का, प्रेगनेंट होने पर साथ छोड़ा..
अमृत विचार, गोरखपुर । तिवारीपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर के साथ लिव इन में रहने वाले लड़के ने उसे धोखा दे दिया है। आरोप है कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है और नेपाली लड़की प्रेगनेंट होने पर कोर्ट मैरिज का दबाव बनाने पर मारपीट कर फरार हो गया है। तिवारीपुर पुलिस अब केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल के बुटवल की रहने वाली लड़की ने दिए तहरीर में लिखा है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। और उसके फूफा रेलवे के कर्मचारी हैं जो कि हाइडल कॉलोनी में रहते हैं। फूफा के घर आने-जाने के दौरान उसकी जान पहचान इलाहीबाग निवासी सन्नी शर्मा से हुई। जान पहचान होने पर वह मोबाइल फोन पर बात करने लगा।
13 दिसंबर 2019 को रिश्तेदारों की मौजूदगी में उसके साथ मंदिर में शादी करने के बाद तिवारीपुर क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता था। दो वर्ष पूर्व बेटी पैदा होने के बाद उसने कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा तो सन्नी आनाकानी करने लगा। एसओ तिवारीपुर चंद्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : दहेज में पांच बीघा जमीन नहीं दी, तो नहीं आई बारात
