अयोध्या : खिरौनी में बसपा-कांग्रेस को वार्डों के लिए नहीं मिले प्रत्याशी
अमृत विचार, अयोध्या । इसे विडंबना ही कहेंगे कि सप्ताह भर चले नामांकन के बावजूद बसपा और कांग्रेस को खिरौनी सुचित्तागंज नगर पंचायत में वार्डों से प्रत्याशी ही नहीं मिला। राष्ट्रीय मान्यता वाले इन दोनों दलों ने चेयरमैन की कुर्सी के लिए दावेदारी तो कराई है, लेकिन सदस्यों के चुनाव की चिंता नहीं की। नतीजा 15 वार्ड वाली नगर पंचायत से कांग्रेस ने केवल 5 व बसपा ने 3 सदस्यों को उतारा है। यहां सपा और भाजपा दोनों ने 15-15 प्रत्याशी उतारा है। 76 निर्दल सहित नगर पंचायत से कुल 116 दावेदारो ने नामांकन किया है और बहुकोणीय मुकाबले से मैदान में हैं।
इस नवसृजित नगर पंचायत से लगभग 18000 मतदाताओं के बीच पहली बार किसी अनुसूचित जाति महिला का चुनाव चेयरमैन के रूप में होना तय है। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सपा की रेशमा भारती, भाजपा की कविता रावत, कांग्रेस की कुसुमा, बसपा की नीलम व भीम आर्मी की निर्दल रीमा प्रमुख हैं। बसपा से मैदान में आईं नीलम पहले भाजपा की दावेदार थीं। पार्टी ने टिकट काटा तो कमल छोड़ हाथी पर सवार हो गईं। भीम आर्मी की प्रत्याशी ने महीनों हाथी चुनाव चिह्न पर प्रचार कर लाखों खर्च किया, लेकिन भाजपा से टिकट के पहले हकदार बन कर चल रहे रविकुमार के पक्ष में चुनाव छोड़ दिया, जब रवि का टिकट गया तो दोनों भाई मिलकर अब चुनाव मैदान में हैं। दलगत आधार पर कोई किसी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : पुलिस और आरएएफ जवानों ने किया पैदल मार्च
