पीलीभीत: तेंदुए के हमले से दो किसान और एक पुलिसकर्मी घायल, जिला अस्पताल रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गजरौला, अमृत विचार। गजरौला थाना क्षेत्र सुहास चौकी गांव लखा खास में तेंदुए ने दो किसानों व एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। जिसमें वन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। बुधवार को मूंढेला खुर्द तार्जन नहर के पास तेंदुआ पूरे दिन पेड़ पर चढ़ा रहा। जिसके चलते तेंदुआ गुरुवार सुबह चौकी क्षेत्र ग्राम लखा खास पहुंच गया।

जहां खेत पर काम कर रहे किसान लालता प्रसाद कोरी व डोरीलाल कश्यप पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मी गाड़ी से जैसे ही उतरा तेंदुआ झपट पड़ा और उसे घायल कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी समेत तीन घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश जाहिर किया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भ्रष्टाचार को लेकर तल्ख अंदाज में वार करते दिखे सांसद वरुण गांधी, देखें वीडियो

संबंधित समाचार