अयोध्या : 18 वर्षों से मिल रहा आश्वासन, कल मिल जाएगी पीएम आवास की किस्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । 18 वर्षों से आशियाने को तरस रही पीड़िता ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक व जिले के अधिकारियों के चौखट पर चक्कर लगाती रही, जब किसी ने नहीं सुना तो थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी। मामला विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल का है। गांव निवासी सलमा बानो पत्नी जैनुलआबदीन का कच्चा मकान 2005 की बरसात में गिर गया था, तब से आज तक पल्ली लगाकर परिवार के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रही है। सलमा बानो बताती हैं कि तब से आज तक 4 प्रधान चुने गए सभी से आवास के लिए अनुनय विनय किया। उसके बाद ब्लॉक के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया।

कई बार जांच हुई और कई बार कागजात भी लिए गए। यहां तक बताया गया कि कल से लेकर परसों तक आपके खाते पर आवास की पहली किस्त भी आ जाएगी। जिले के अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र दिया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र भेजकर आवास बनवाने की मांग की है। यही हाल इसी ग्राम पंचायत की भानुमती का भी है। 10 वर्ष पहले बरसात में कच्चा मकान धराशायी हो गया था। तब से आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैंं।

आवास प्रक्रिया शुरू होते ही जांच करा कर पात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित किया जाएगा।
- मनीष मौर्य, खंड विकास अधिकारी, पूरा बाजार

ये भी पढ़ें - अयोध्या : समलैंगिक विवाह के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन किए संगठन

 

संबंधित समाचार