Haldwani News: एक मई को ट्रेड यूनियन एक्टू आयोजित करेगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्रेड यूनियन एक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कैलाश पांडेय ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी यूनियनों और जनसंगठनों की ओर से बुद्ध पार्क में शाम 4 बजे एक कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें एक्टू से जुड़ीं सभी यूनियन हिस्सा लेंगी। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: एसएसपी ने दिये सख्त आदेश, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाएं ब्रेक 

 

डॉ. पांडेय ने बताया कि इस वर्ष देश में 100वां मई दिवस मनाया जाएगा। देश में पहला मई दिवस 1923 को चेन्नई के मरीना बीच पर कॉमरेड सिंगारवेलर ने मई दिवस का झंडा फहरा कर मनाया था। 

मई दिवस से ही 8 घंटे काम समेत अन्य तमाम अधिकारों को लेकर बिगुल फूंका था। उन्होंने कहा कि स्थिति इसके विपरीत है, अब श्रमिकों के संघर्षों और कुर्बानियों से हासिल अधिकारों को पलटा जा रहा है।

आरोप लगाया कि मोदी सरकार का अमृतकाल अडानी व अंबानी का राज है, यह पूंजीपतियों का भारतहै और मेहनतकशों का विषकाल है। उन्होंने सभी मजदूरों, कर्मचारियों, मेहनतकशों से मई दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

यह भी पढ़ें- Jaspur News: जान से मारने की धमकी देने वाले खिलाफ रिपोर्ट 

संबंधित समाचार