गोण्डा : मशीन में आग लगने से मजदूर की हुई जलने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोण्डा । शनिवार को थाना क्षेत्र के मैजापुर मिल में अचानक से मशीन चल जाने से उसमें कार्य कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मैजापुर मिल में मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।ठेके पर काम कर रहे मजदूर की मिलकर्मियों की लापरवाही से मौत हो गई बताया जा रहा है कि मजदूर मशीन की सफाई कर रहा था और अचानक किसी ने मशीन को चला दिया जिससे वह मशीन के पंखे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मैजापुर मिल मौत का अड्डा बनता जा रहा है इससे पूर्व करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। और मिल प्रशासन द्वारा लेन देन कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।

स्थानीय लोगो की माने तो मिल के कर्मचारी आए दिन लापरवाही पूर्वक कार्य करते हैं और उसका खामियाजा मजदूरो को भुगतना पड़ रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक अनिल कुमार सिंह ( 30 ) थाना बेतिया, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला था। जो अपने आस पास अन्य लोगो के साथ मजदूरी करने आया था, उसी के साथ रहने वाले आलोक कुमार की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को ठेकेदार के माध्यम से सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : सुरसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सथरी में हुआ प्रवेश उत्सव का आयोजन, दुलारे गए नामांकन कराने वाले बच्चे

संबंधित समाचार