Haldwani News: अपनी मांगों को लेकर शहर में गरजे भूतपूर्व सैनिक, OROP समेत कई मांगे शामिल  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को शहर के बुद्ध पार्क में भूतपूर्व सैनिकों की ओर से महा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। 

एक समान वेतन लागू करने की उठाई आवाज

वॉयस ऑफ एक्स- सर्विसमैन सोसाइटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में सैनिक इकट्ठा हुए और कई मांगों को लेकर हुंकार भरी। सोसाइटी के सचिव पूर्व कैप्टन मानसिंह चौहान ने बताया कि जवान और अधिकारियों के बीच बनी विसंगतियों को दूर कर एक समान वेतन और मेडिकल सर्विस पे को लेकर ये आवाज उठाई गई है। 

इन मांगों को लेकर सौंपना चाहते थे ज्ञापन 

इसके साथ ही न्यूनतम गारंटी पेंशन, सही वन रैंक वन पेंशन, एक समान दिव्यांगता पेंशन, साधारण फैमिली पेंशन को सर्विस पेंशन के बराबर करने की मांग की है। आज पूर्व सैनिक अपनी मांगों का ज्ञापन रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट को सौंपकर देश की संसद के सामने रखना चाहते थे लेकिन किसी कारण बस सांसद हमारे समक्ष मौजूद नहीं हो पाये, फिलहाल ज्ञापन को देश की संसद में पहुंचना जरूरी है। 

अपंगता पेंशन पर पूर्व सैनिकों ने कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि इसमें तीन फेस बनाए गए हैं। अधिकारियों के लिए एमएसपी को 15,500 रुपये किया गया है, जिसमें एमएनएस को 10 हजार 500 रुपये किया गया है। सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर तक सभी को 5,200 रुपये एमएसपी की गई है। इस दौरान मांग की गई कि जो अलाउंस दिया गया है वे सभी के लिए बराबर होना चाहिए, चाहे वह किसी भी रैंक का हो। अधिकारियों ने कहा कि अपंगता पेंशन में भी बहुत सारी विसंगतियां हैं। सभी को अलग-अलग प्रतिशतता के आधार पर अपंगता पेंशन मिल रही है। यह पेंशन भी सभी के लिए एक समान होनी चाहिए। 

जन आक्रोश रैली में ये लोग रहे मौजूद

संगठन के उपाध्यक्ष होशियार सिंह गौनिया, सूबेदार राजेंद्र सिंह मेहरा, सूबेदार मेजर चंचल सिंह, लेफ्टिनेंट जगदीश चंद्र जोशी, सूबेदार पीएस बिष्ट गोविंद पांडे व सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

  

संबंधित समाचार