अलीगढ़ : इस बार के निकाय चुनाव में ईवीएम पर होगी मेयर प्रत्याशियों की फोटो
अमृत विचार, अलीगढ़ । निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद के वोट ईवीएम से पड़ेंगे। नगर पालिका और नगर पंचायतों में वोट मतपत्रों के माध्यम से डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने मतपत्रों के लिए सफेद, हरा, नीला, और गुलाबी रंग निर्धारित किए हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग रंग के कागजों पर मतपत्रों को छपवाया जा रहा है। निकाय चुनाव में 11 मई को होने वाले दूसरे चरण में मतदान के लिए नगर निगम में पार्षद एवं महापौर पद के लिए चुनाव ईवीएम से होगा। इसके लिए मतपत्र नीले रंग का होगा। पार्षदों के मतपत्र भी नीले रंग के होंगे। ईवीएम में मेयर प्रत्याशियों के फोटो भी दिखाई देंगे। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए हरा रंग और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा। नगर पालिका एवं नगर पंचायत सभासद के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र का प्रयोग होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एवं मतदान के बाद मतगणना के समय पदवार मतपत्र छांटने के लिए उनका मुद्रण अलग-अलग रंग के कागजों पर कराया जा रहा है। नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत समेत 18 निकायों के 329 वार्ड पर चुनाव होगा। 10 मई को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शहर में दिखा चक्रवाती तूफान, अचानक मौसम ने ली अंगड़ाई
